केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में झारखंड सरकार पर हमला
हरमू मैदान में बृहस्पतिवार को हटिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी नवीन जायस्वाल के नामांकन सभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर तीखे हमले किए।
झारखंड में तूफान और सरकार की चर्चा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज तूफान आया है, जो दो दिन में चला जाएगा। लेकिन अगर हेमंत सोरेन की सरकार एक बार फिर आई, तो वह झारखंड को बर्बाद कर देगी।” उन्होंने रांची में हुई बेटी के बलात्कार की घटना को उठाते हुए कहा कि राज्य में 7,400 से अधिक बलात्कार हुए हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं, और यह सरकार अब बर्दाश्त के लायक नहीं है।
घुसपैठ का मुद्दा और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने घुसपैठ के मुद्दे पर कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए आकर बेटियों से शादी करते हैं और ज़मीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया कि वह इन घुसपैठियों का समर्थन कर रही है।
JMM पर भ्रष्टाचार के आरोप
चौहान ने JMM सरकार पर भी आरोप लगाए कि वह राज्य का सारा संसाधन खा रही है। उन्होंने कहा, “हमने कुंभकर्ण के बारे में सुना था, जो 6 महीने सोता था, लेकिन JMM के नेता तो पूरे 12 महीने सिर्फ खाने में लगे रहते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बालू, मिट्टी, कोयला जैसे संसाधनों की लूट कर रही है।
विकास कार्यों का दावा और वादों का उल्लेख
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव में पानी की पाइपलाइन के लिए करोड़ों रुपये भेजे, लेकिन हेमंत सरकार ने उस पैसे का गबन किया। चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर भ्रष्टाचार का हिसाब लिया जाएगा।
युवाओं और नौकरियों का मुद्दा
हेमंत सरकार पर नौकरी देने के वादे पर खरी न उतरने का आरोप लगाते हुए चौहान ने कहा, “हेमंत सोरेन ने 5 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन चार साल बाद भी वह पूरा नहीं हुआ।” उन्होंने युवाओं के लिए नौकरियों और परीक्षा धांधली पर सरकार को घेरा। भाजपा की सरकार बनने पर 2.86 लाख पद भरने की बात कही।
महिलाओं के लिए योजनाओं का एलान
शिवराज सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को 2,000 रुपये प्रतिमाह चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। भाजपा की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देने का वादा किया। साथ ही, उन्होंने लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर महिलाओं को लाभ देने की बात कही।
भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें भाजपा छोड़ेगी नहीं। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव झारखंड के भविष्य, माटी, रोटी और बेटी को बचाने का चुनाव है। जनता से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।