सच्चिदानन्द सिंह बने एनसीपी झारखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सच्चिदानन्द सिंह को झारखंड प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही, पार्टी की सभी पूर्व इकाइयों को भंग करते हुए नए सिरे से संगठन का गठन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एनसीपी झारखंड के प्रदेश सचिव नवल किशोर सिंह ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इस बाबत जानकारी दी है।
पुरानी इकाइयों को भंग कर नए गठन का निर्देश
प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी की पुरानी इकाइयों को भंग कर दिया है और सभी इकाइयों का नए सिरे से गठन करने के आदेश दिए हैं। यह फैसला संगठन को और मजबूत करने तथा नये नेतृत्व को आगे लाने के उद्देश्य से लिया गया है।
हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह का बीजेपी में जाना
हाल ही में हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने यह बयान दिया था कि उन्हें एनसीपी से भाजपा में जाने की स्वीकृति प्रफुल्ल पटेल ने दी थी। इसी के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया। इस बयान को गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने उन्हें पदमुक्त कर दिया और उनकी जगह सच्चिदानन्द सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।
सच्चिदानन्द सिंह को बधाई
सच्चिदानन्द सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हुसैनाबाद के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में भुनेश सिंह, प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, सोहराब अली, रंधीर सिंह, उमेश गोस्वामी, अजय सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, धीरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, सतेंद्र मेहता और विजय सिंह शामिल थे।