टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आज ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव एवं आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ होगी। 24 मई को समन कर ईडी ने उन्हे बुलाया था लेकिन उन्होंने समय की मांग की। जिसके बाद आज 28 मई को उनसे पूछताछ होगी। आपको बता दें कि, टेंडर कमीशन घोटाला मामले में विभागीय मंत्री आलमगीर के साथ ही उनके आप्त सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू नौकर जहांगीर आलम ईडी की गिरफ्त में हैं।
एजेंसी का मानना है कि, टेंडर कमीशन घोटाला का पैसा कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ ही रसूखदार लोगों तक पहुंचा है। लिहाजा, इस कड़ी में मनीष रंजन से पूछताछ होने जा रही है। इस मामले में पहली गिरफ्तारी 6 मई को रांची में हुई थी। ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारी कर 32 करोड़ से अधिक की राशि बरामद की थी। 6 मई को ही दोनों आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से दो दिन पूछताछ हुई और फिर उन्हें भी अरेस्ट कर लिया गया। फिलहाल आलमगीर आलम ईडी की रिमांड पर हैं।