तो आखिरकार JPSC ने PT परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 से 24 जून के बीच किया जाएगा। 17 मार्च को पीटी की हुई परीक्षा का परिणाम 22 अप्रैल की देर शाम को जारी किया गया। खास बात यह है कि, इस बार जो परीक्षाफल घोषित किया गया है उसमें चार कैटेगरी में कट ऑफ मार्क्स बराबर हैं। यही वजह है कि 5130 अभ्यर्थियों की जगह मुख्य परीक्षा में 7011 प्रसार्थी क्वालीफाई कर गए हैं। परीक्षा के 35 दिन बाद रिजल्ट के आने से छात्रों में बेहद खुशी है।
आपको जानकारी होगी कि, 342 पदों के लिए 362000 के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 1159 महिला और 201 की संख्या में दिव्यांग छात्र सफल हुए हैं।
पदों की बात करें तो इसमें
डिप्टी कलेक्टर के लिए 207 पद
पुलिस उप निरीक्षक के लिए 35 पद
राज्य कर अधिकारी के लिए 56 पद
सहायक कुल सचिव के लिए आठ पद
श्रम अधीक्षक के लिए 14 पद
जिला समन्वय के लिए एक पद
जेल अधीक्षक के लिए दो पद
झारखंड शिक्षा सेवा के लिए 10 पद
इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग के लिए तीन पद
और परिवीक्षा पदाधिकारी के लिए 6 पद निर्धारित किए गए हैं.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच में निकाले गए इस परीक्षा फल से छात्रों में एक उम्मीद और भरोसा जगा है। छात्रों को इस बात की भी उम्मीद है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल के री-एग्जामिनेशन की तारीख भी जल्द घोषित करेगा। क्योंकि साढे तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने जेपीएससी पीटी की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 7000 से ज्यादा परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं । बाकी परीक्षार्थी इस परीक्षा प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। लिहाजा उनके लिए JSSC CGL एक विकल्प हो सकता है।