JSSC SAHAYAK ACHARYA JSSC TEACHER BAHALI PARA TEACHERS

JSSC- आसान नहीं होगा शिक्षक बहाली। कई है कानूनी पेचीदगी।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर रोज़गार समाचार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शिक्षक बहाली की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। 6 जून को आयोग की तरफ से इस बाबत नोटिस जारी किया गया है। कक्षा 1 से 5 के लिए बहाली परीक्षा 12 जून से ली जाएगी। इसी तरह क्लास 6 से 8 तक के लिए 23 जून से परीक्षा होगी। जहां तक परीक्षा केंद्रों का सवाल है तो यह रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में रहेगा। अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र निर्गत किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों की जानकारी परीक्षा से एक सप्ताह पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकेगा।

 

सहायक आचार्य की इस परीक्षा में कई कानूनी पेचीदगी है। सबसे हम पेचीदगी ये है कि, इस परीक्षा में CTET के परीक्षार्थियों को भी शामिल करने का आदेश झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले दिनों दिया है। इसके खिलाफ कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं। जहां पर इस मामले की सुनवाई चल रही है। परीक्षा पर कोई रोक नहीं लगाई गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा फल के प्रकाशन पर फिलहाल रोक लगाई है। अगली सुनवाई  17 जुलाई को है।

दूसरा कानूनी मसला ये है कि, वैसे पारा शिक्षक जो आंकलन परीक्षा पास कर चुके हैं। उन लोगों ने भी कोर्ट से इस परीक्षा में शामिल करने की गुहार लगाई है। उनका तर्क है कि, वे लोग भी आंकलन परीक्षा पास हैं। लिहाजा, वे लोग भी शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं। लिहाजा, उन्हें भी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाए। बहरहाल, इस बीच परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 17 जुलाई को सुप्रीम से जो भी जजमेंट आता है उसपर सभी की नज़र है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *