JSSC JSSC PGT PGT JHARKHAND AMAR KUMAR BAURI

JSSC PGT- भाजपा ने की CBI जांच की मांग। राज्य सरकार की एजेंसी पर भरोसा नहीं।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर रोज़गार समाचार

पीजीटी को लेकर सरकार पर आरोप

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि, जेएमएम, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार ने सत्ता पान के लिए युवाओं को झूठा सपना दिखाया। प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि, जेएसएससी पीजीटी के अभ्यार्थियों ने उनसे मुलाकात कर परीक्षा में धांधली की जानकारी दी है। अभ्यार्थियों ने पिछले 17 दिनों से धरना दे रहेहैं। एक ही सेंटर से 70-80 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। जिसमें बोकारो जिला के श्रेया डिजिटल और रांची जिला के शिवा इनफोटेक शामिल है।

पैसे का खेल और ब्लैक लिस्टेड एजेंसी

अभ्यार्थियों का आरोप है कि, इस परीक्षा में पैसे का खेल हुआ है। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी पहले से ही ब्लैक लिस्टेड है। राज्य सरकार ने सीजीएल मामले में एसआईटी गठित कर जांच का फैसला लिया है, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

राज्य सरकार पर बड़ा घोटाले का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, राज्य सरकार ने पांच लाख नौकरी के नाम पर सत्ता में आकर नौकरी तो नहीं दी, लेकिन नौकरी बेचने का काम जरूर किया है। यह घोटाला राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है, जिसमें राज्य के कई अधिकारी और मंत्री मिले हुए हैं।

सीबीआई जांच की मांग

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से अनुशंसा की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि, अगर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो भाजपा सरकार आने पर दोषी अभ्यार्थियों की नौकरी जाएगी और वे जेल भी जाएंगे।

भाजपा के शासनकाल में कोई गड़बड़ी नहीं

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि, 2014-19 तक भाजपा सरकार के दौरान जितनी भी नौकरियां दी गईं, उनमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई। लेकिन वर्तमान स्थिति में छात्र खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

प्रेसवार्ता में शामिल नेता

प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *