जेएसएससी सीजीएल की नई तारीख को लेकर बड़ा अपडेट आया है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद अगस्त तक परीक्षा हो सकती है। दरअसल, कल कुछ छात्रों और शिक्षकों ने जेएसएससी के सचिव से मुलाकात की और नई तारीख को लेकर उनसे बातचीत की ।आयोग की तरफ से जो कहा गया है उसके मुताबिक आचार संहिता खत्म होने के बाद नई एजेंसी का चयन किया जाएगा और उसके बाद परीक्षा प्रक्रिया आगे शुरू होगी। संभावित तौर पर अगस्त के महीने में यह परीक्षा हो सकती है।
आपको पता है कि, झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में परीक्षा में अगर देरी होती है तो फिर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में यह मामला फंस सकता है और कहीं ना कहीं छात्रों को निराशा हो सकती है। काजल मंडल जो एक शिक्षक हैं और उन्होंने आयोग के सचिव से मुलाकात की है उनसे न्यूज़ मॉनिटर ने खास बातचीत की है। उस बातचीत को आप यूट्यूब और फेसबुक पेज में जाकर देख भी सकते हैं। काजल मंडल की माने तो परीक्षा में देरी है लेकिन छात्रों की तरफ से आयोग पर लोकसभा चुनाव के बाद दबाव बनाया जाएगा कि जल्द से जल्द परीक्षा हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर एक बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब चुनाव के दौरान सभी पार्टियों की तरफ से लाखों लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया जा रहा है तो फिर छात्रों के मूलभूत विषयों को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है। अगर चंपई सोरेन की सरकार समय पर सीजीएल की परीक्षा नहीं लेती है तो इसका खामियां सा विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि सीजीएल की परीक्षा में करीबन 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे लेकिन परीक्षा पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया। नई तारीख का इंतजार लंबा होता जा रहा है। लिहाजा आयोग ने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी तारीख घोषित नहीं की है इस बीच में कुछ एक छात्रों और शिक्षकों ने आयोग से संपर्क कर नई तारीख को जानना चाहा जिसमें यह बात सामने आई है की संभावित तौर पर अगस्त के महीने में परीक्षा हो सकती है.