JPSC JPSC MAINS EXAM JSSC JSSC PGT

JPSC की परीक्षा भी, PGT की काउंसिलिंग भी। क्या करें छात्र।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर रोज़गार समाचार

मुख्य परीक्षा और काउंसलिंग की समान तिथि

24 जून को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं, इसी दिन JSSC PGT के सफल छात्रों की काउंसलिंग भी शुरू की गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस बाबत एक पत्र जारी किया है, जिसमें हिस्ट्री और मैथ्स के छात्रों को काउंसलिंग के लिए जैक कार्यालय बुलाया गया है।

छात्रों की समस्याएँ

न्यूज़ मॉनिटर से बातचीत में कई छात्रों ने अपनी परेशानी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि एक ही दिन परीक्षा और काउंसलिंग होने के कारण उन्हें किसी एक को चुनना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जेपीएससी की परीक्षा के दौरान काउंसलिंग आयोजित ना हो ताकि वे दोनों प्रक्रियाओं में शामिल हो सकें।

पूर्व में भी हुआ था ऐसा

ऐसी समस्या जेएसएससी के परीक्षार्थियों के साथ पहले भी हो चुकी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा ली जा रही सहायक आचार्य की परीक्षा और जेपीएससी में भी तारीखों का टकराव हुआ था। हालांकि, जेएसएससी ने कुछ सहायक अध्यापकों की परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

सुनहरा अवसर पर तारीखों में टकराव

लंबे समय के बाद शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई है, साथ ही जेपीएससी भी परीक्षा ले रहा है। यह छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, लेकिन तारीखों के टकराव के कारण उन्हें किसी एक परीक्षा में ही शामिल होने का विकल्प चुनना पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *