JMM को नहीं जनता की परवाह, हेमंत सोरेन को है बिहार चुनाव की फिक्र: प्रवीण प्रभाकर

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

हेमंत सरकार पर आजसू का बड़ा हमला, 22 जून को बलिदान दिवस पर संघर्ष का ऐलान

मुख्य बिंदु:

  • प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया

  • कहा– हेमंत सोरेन बिहार की राजनीति में व्यस्त, झारखंड की चिंता नहीं

  • 22 जून को आजसू पार्टी बलिदान दिवस पर करेगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

  • कार्यकर्ता तैयारी में जुटे, वार्ड स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति

  • आनंद राज बने महानगर उपाध्यक्ष, अभय कुमार को मिला सचिव पद



हेमंत सरकार ने जनता से किया विश्वासघात: प्रवीण प्रभाकर

रांची में आजसू पार्टी की एक अहम बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो और हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनावी वादों को भुला दिया है और अब बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं, जबकि झारखंड की जनता समस्याओं से जूझ रही है।

प्रवीण प्रभाकर ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव तक हेमंत सोरेन को तवज्जो नहीं दे रहे, लेकिन मुख्यमंत्री को झारखंड के बजाय बिहार की राजनीति की ज्यादा चिंता है।

22 जून को बलिदान दिवस, आजसू फूंकेगी संघर्ष का बिगुल

आजसू पार्टी की ओर से 22 जून को आयोजित बलिदान दिवस को लेकर रांची महानगर के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। इस संबंध में हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने की और संचालन केंद्रीय सचिव बनमाली मंडल ने किया।

इस दौरान वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई ताकि अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

BJP- HC की सुरक्षा के साथ खिलवाड़! तीन में से चार उपकरण जांच में फेल.

युवाओं को पुनः आगे आने की जरूरत: प्रभाकर

बैठक में प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि बलिदान दिवस केवल शहीदों को याद करने का अवसर नहीं, बल्कि यह झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन करने का भी समय है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थापना में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है, और अब फिर से झारखंड के भविष्य को लेकर युवाओं को आंदोलन की अगुवाई करनी होगी।

पदाधिकारियों की नई नियुक्ति, मिली शुभकामनाएं

इस अवसर पर आनंद राज को रांची महानगर का उपाध्यक्ष और अभय कुमार को सचिव पद पर मनोनित किया गया। प्रवीण प्रभाकर ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए कार्य के प्रति निष्ठा और सफलता की शुभकामनाएं दीं।

बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख नेता

बैठक में केंद्रीय कार्यालय सचिव नईम अंसारी, मीडिया प्रभारी परवाज खान, महानगर महासचिव रमेश गुप्ता, राकेश सिंह, सज्जाद अंसारी, अभिषेक त्रिवेदी, मिंटू कुमार, डॉ. पार्थ परितोष सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *