📌 रांची में नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक
रांची, झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य शहरों के समग्र एवं सुनियोजित विकास को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नेपाल हाउस में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने की।
🏗️ मास्टर प्लान के तहत होगा नगरीय विकास
मंत्री ने कहा कि सभी टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों को मास्टर प्लान के अनुरूप विकसित किया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि शहर से सटे इलाकों को भी योजना में शामिल किया जाए ताकि भविष्य में नगरीय विकास बाधित न हो।
💧 जलापूर्ति और सेप्टेज प्रबंधन योजनाओं पर मंत्री की नाराज़गी
मंत्री सुदिव्य कुमार ने पेयजल और सेप्टेज प्रबंधन योजनाओं में देरी पर गहरी चिंता जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि हर समस्या का ऑन-स्पॉट समाधान सुनिश्चित किया जाए।
🏠 पीएम आवास योजना में भूमि की कमी को दूर करने के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में आ रही भूमि की अनुपलब्धता की समस्या के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर स्टेकहोल्डर बैठक बुलाने की घोषणा की गई, जिससे इसका स्थायी समाधान निकाला जा सके।
🧭 स्मार्ट सिटी मॉडल से होगा क्षेत्रीय विकास
रांची स्मार्ट सिटी की तरह ही प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में Area Based Development (ABD) मॉडल को अपनाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से आवश्यक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
📊 ड्रोन सर्वे से होगा प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन
राज्य के सभी नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रत्येक होल्डिंग का ड्रोन सर्वे कराया जाएगा ताकि प्रभावी रूप से प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली की जा सके।
🚧 राजधानी के मार्गों का होगा चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण
रांची में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही, शहर की आंतरिक सड़कों के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
🎭 रविंद्र भवन के कार्य में तेजी, जल्द होगा उद्घाटन
निर्माणाधीन रविंद्र भवन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसे रविंद्र जयंती के अवसर पर जनता को समर्पित करने की योजना है।
👥 वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, SUDA निदेशक अमित कुमार, DMA निदेशक सत्येन्द्र कुमार, अपर सचिव ज्योत्ष्णा सिंह, संयुक्त सचिव दीपक दूबे, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह, JUIDCO के अधिकारी सहित अन्य वरीय अफसर शामिल रहे।