झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जारी की पहली सूची, 35 प्रत्याशियों के नाम शामिल
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने देर रात अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 35 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने जानकारी दी है कि जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। यह सूची झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे के हस्ताक्षर से जारी की गई है।
होल्ड पर नेताओं की सूची, कुछ को मिला टिकट
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दूसरे दलों से आए कई नेताओं टिकट दिया है, जबकि कुछ को होल्ड पर रखा है। बीजेपी के विधायक केदार हाजरा को पार्टी ने टिकट दिया है, जबकि भाजपा सरकार में मंत्री रहीं लुईस मरांडी को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। इसी तरह, कुणाल सारंगी को भी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। बहरागोड़ा से समीर मोहंती ही चुनाव लड़ेंगे। बिशनपुर के विधायक रहे चमरा लिंडा और सिसई के विधायक जीगा हीरो का टिकट भी होल्ड पर रखा गया है।
धनवार विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला
धनवार विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। झामुमो ने यहां से निजामुद्दीन अंसारी को मैदान में उतारा है, जबकि माले ने राजकुमारी यादव को टिकट दिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीट पर दोस्ताना संघर्ष हो सकता है, जिसका लाभ बीजेपी को मिल सकता है।
हेमंत सोरेन फिर आजमाएंगे किस्मत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से बरहेट से अपनी किस्मत आजमाएंगे। बोरियो से पार्टी के पूर्व विधायक लोबिन हेमराम के भाजपा में शामिल होने के बाद, झामुमो ने धनंजय सोरेन को बोरियो से चुनावी मैदान में उतारा है। चंदनक्यारी से उमाकांत रजक को पार्टी ने टिकट दिया है, जबकि सिल्ली से लंबे अंतराल के बाद घर वापसी कर रहे पूर्व विधायक अमित महतो को एक बार फिर से सुदेश महतो के सामने मैदान में उतारा गया है।