आखिरकार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया है। दरअसल, बहुत सारे पारा शिक्षकों ने चुनाव कार्य में शामिल होने की वजह से 27 अप्रैल से होने वाली परीक्षा में शामिल होने से में असमर्थता जताई। इस बाबत चुनाव आयोग को भी पत्र भेजा गया था
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ताजा आदेश के मुताबिक केवल हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए आज से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक दिया जाएगा।
हिंदी विषय लेने वाले अभ्यर्थियों के पत्र दो और तीन की परीक्षा अब 2 में से 4 मई के बीच ली जाएगी। इसके प्रवेश पत्र के लिए डाउनलोड लिंक 27 अप्रैल से जारी किया जाएगा। इसके अलावा सभी विषयों की परीक्षा फिलहाल स्थगित रहेगी।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ताजा निर्देशक मुताबिक इसके बाद भी अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा चुनाव कार्य में शामिल होने की वजह से प्रभावित होती है तो वे साक्ष्य के साथ अपना आवेदन आयोग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।