IPCS Global Ranchi Mahua Maji

रांची में IPCS ग्लोबल की नई शाखा का उद्धाटन। सांसद महुआ माजी रहीं मौजूद।

झारखंड/बिहार रोज़गार समाचार
आईपीसीएस ग्लोबल की 32वीं शाखा का उद्घाटन

रांची में आईपीसीएस ग्लोबल की 32वीं शाखा का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी ने किया। यह शाखा आर काम्प्लेक्स, मेन गेट बिरसा बस स्टैंड के सामने होटल पिकनिक के पास स्थित है।

पूरे भारत में फैली शाखाएं

इस मौके पर आईपीसीएस ग्लोबल रांची के संचालक शादाब आलम ने बताया कि पूरे भारत में पहले से ही इसकी 31 शाखाएं मौजूद हैं। इसके अलावा दुबई और सऊदी अरब में भी इसकी कई शाखाएं हैं। रांची शाखा झारखंड, बिहार और उड़ीसा के लिए आईपीसीएस ग्लोबल की पहली शाखा है।

विभिन्न कोर्सेज की पेशकश

शादाब आलम ने बताया कि इस संस्थान में इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल मार्केटिंग, एंबेडेड सिस्टम, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, पाइथन एंड डाटा साइंस, सीसीटीवी एंड सिक्योरिटी सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की पढ़ाई कराई जाती है। छात्रों के लिए लाइव ट्रेनिंग की सुविधा और कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्सेज के साथ फ्लेक्सिबल बैच शेड्यूल भी उपलब्ध है, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके।

भविष्य के उद्योग जगत में बदलाव

आलम ने यह भी बताया कि आने वाले समय में उद्योग जगत में मानव श्रम की जगह मशीनों का अधिक उपयोग होगा, इसलिए लोगों को इस प्रकार की ट्रेनिंग की आवश्यकता है। यहां से प्रशिक्षित छात्रों को विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू कराने की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे उन्हें प्लेसमेंट में मदद मिल सके।

रोजगार के अवसर

राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी ने कहा कि यह संस्थान रोजगार से जोड़ने वाला है और हमारे लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उद्घाटन के इस अवसर पर आईपीसीएस ग्लोबल के डायरेक्टर ओबेदुल्लाह, डायरेक्टर अब्दुल जमाल, टेक्निकल हेड इंडिया राकेश केसी, आर एस अक्षय, और मैनेजर आईपीसीएस समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *