झारखंड प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा का बयान
झारखंड प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल करते हुए कहा, “हेमंत सोरेन ने युवाओं को हर साल 5 लाख नौकरियाँ देने और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए। यह वादा उन्होंने शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर किया था, और इसे पूरा न करने से एक शहीद का अपमान हुआ है।”
“मिला क्या” कैंपेन का लॉन्च
हिमंता विश्व सरमा ने “मिला क्या” कैंपेन की शुरुआत करते हुए हेमंत सोरेन से उनके वादों के बारे में सवाल पूछे। उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन जी, आप एक महीने का इंतजार कीजिए या राजनीति से संन्यास ले लीजिए। राज्य की जनता से किए गए वादों का जवाब देना होगा।”
वादों का लेखा-जोखा
सरमा ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का 15,000 करोड़, महिलाओं के पेंशन का 3,750 करोड़, और अन्य योजनाओं का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था, लेकिन उसने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है।
युवाओं पर अत्याचार
सरमा ने कहा कि जब राज्य के युवा अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं, तो उन्हें आंसू गैस, लाठी, और बम से जवाब मिलता है। उन्होंने हेमंत सोरेन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में लोकतंत्र खतरे में है।
डीजीपी को चेतावनी
सरमा ने राज्य के डीजीपी को चेतावनी दी कि वे किसी भी गलत कदम से बचें और कहा कि झारखंड में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “यह एफआईआर सुप्रीम कोर्ट में नहीं टिकेगी और कानून के दायरे में आकर हम डीजीपी को कानून सिखाएंगे।”
बाबूलाल मरांडी का बयान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार बड़ी-बड़ी बातें और घोषणाएँ करती है, लेकिन उनका ट्रैक रिकॉर्ड पूरी तरह से फेल है। जनता अब हेमंत सोरेन को भगाना चाहती है और बीजेपी को लाना चाहती है।”
ठगबंधन सरकार का आरोप
मरांडी ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को ठगबंधन की संज्ञा दी और कहा कि इस सरकार ने जनता को केवल खोखले वादों से धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल चुनावी लाभ के लिए काम कर रही है और जनता को ठगने में माहिर है।
अमर बाउरी का बयान
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार के झूठ के आगे नटवरलाल भी शर्मा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2019 में किए गए वादों को पूरा नहीं किया और जनता को धोखा दिया है।
जनता की आवाज
इस दौरान गठबंधन सरकार द्वारा किए गए वादों की पोल खोली गई और जनता को हेमंत सोरेन के वादों के झूठ से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे।