मैं जेल जाने को तैयार हूं लेकिन मैं अपना मुंह बंद नहीं करूंगा। मैं अपने नेता के साथ होटवार जेल में रहने को तैयार हूं। ईडी मुझे जिस दिन समन करेगी मैं उसी दिन अपने सामान के साथ पहुंच जाऊंगा। मुझे जेल जाने से डर नहीं है। मैंने कोई चोरी नहीं की है। मैं गद्दार नहीं हूं। ये कहना है झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का।
दरअसल, झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने लैंड स्केम मामले में की है। अंतू तिर्की के व्हाट्सएप चैट में ट्रांसफर पोस्टिंग की बात सामने आई है जिसमें सुप्रियो भट्टाचार्य का भी नाम सामने आया है। बीजेपी ने इसे लेकर झामुमो और खास कर सुप्रियो भट्टाचार्य पर जमकर निशाना साधा है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि, उन्हें मुंह बंद रखने की हिदायत दी गई थी लेकिन उन्होंने डर के बजाय सच का रास्ता चुना है। वे जेल जाने को तैयार हैं।
पत्रकारों के सामने भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जो चैट दिखाया है उसके मुताबिक खूंटी के डीएसएलआर जितेंद्र मुंडा की रांची में पोस्टिंग कराने की पैरवी की गई थी। इसके जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि, जिस जितेंद्र मुंडा का नाम लिया जा रहा है क्या उसका ट्रांसफर हुआ।
बहरहाल, सुप्रियो भट्टाचार्य ने साफ कर दिया है कि, वे जेल तो जाने को तैयार हैं लेकिन अपनी जुबान बंद नहीं रखेंगे। इस बीच सुप्रियो भट्टाचार्य का चुनावी कार्यक्रम भी मीडिया में जारी किया गया है जिसमें वे विभिन्न सभाओं और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।