कोयले के काले कारोबार में निर्दोषों की हत्याएं कब तक?–मरांडी का सवाल.

आपकी ख़बर झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

एनटीपीसी अधिकारी की हत्या पर बाबूलाल मरांडी का सरकार पर हमला

अपराधियों के हौसले बुलंद – बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनटीपीसी हजारीबाग के डीजीएम गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या से वे स्तब्ध हैं और इसे झारखंड में बढ़ते अपराध का परिणाम बताया।

हेमंत सोरेन के बयान से अपराधियों के हौसले बुलंद?

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई, जिससे अपराधियों के हौसले और अधिक बुलंद हो गए हैं। 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी पर जानलेवा हमले के बावजूद पुलिस सक्रिय नहीं हुई, जिसका नतीजा यह हुआ कि अपराधियों ने एक होनहार अधिकारी की हत्या कर दी

कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज – मरांडी

मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसाकर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष की शुरुआत कर दी। उन्होंने सवाल उठाया कि कोयले के काले कारोबार में और कितने निर्दोष लोगों की जान जाएगी?

कोयला चोरी पर सीधा आरोप, सरकारी संरक्षण में लूट

मरांडी ने आरोप लगाया कि धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा में सरकारी तंत्र के संरक्षण में हजारों ट्रक कोयले की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस अवैध वसूली का पैसा नीचे से ऊपर तक बंट रहा है और अगर इस चोरी पर रोक नहीं लगी, तो हत्याएं और बढ़ेंगी

एसआईटी बनाने से पहले ईमानदार अफसरों की जरूरत

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन करना सही कदम है, लेकिन जब तक ईमानदार अधिकारियों की अगुवाई में एसआईटी नहीं बनेगी, तब तक कोयला चोरी और अपराध पर रोक नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो अपराध कैसे रुकेगा?

डीजीपी से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

बाबूलाल मरांडी ने राज्य के डीजीपी से मांग की कि कोयला कारोबार के सुरक्षित संचालन के लिए सभी परियोजना अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सरकार से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और कोयला चोरी को रोकने की ठोस रणनीति अपनाने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *