Sudesh Kumar Mahto AJSU Party

हेमंत सरकार को झारखंड के लोगों की कोई चिंता नहीं- सुदेश कुमार महतो।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

सरकार की विफलता पर सुदेश कुमार महतो का बयान

आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम महीने में है, लेकिन इन पांच सालों में जनता के जीवन में कोई अंतर पैदा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, “हमारी तैयारी है कि लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर इस व्यवस्था को बदलें।”

टुंडी में आयोजित मिलन समारोह

सुदेश महतो ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र के निछानी स्कूल ग्राउंड में आयोजित मिलन समारोह में यह बातें कहीं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मो. इसराफिल (लाला) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

रत्नगर्भा धरती की सेवा और कल्याण प्राथमिकता

सुदेश महतो ने कहा, “रत्नगर्भा इस धरती ने देश को रोशन किया है। यहां के वासियों की सेवा, कल्याण और उत्थान हमारी प्राथमिकता है। विस्थापित परिवारों को शुद्ध पानी, स्वच्छ हवा, विद्यालय और अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।”

राजनीतिक माहौल बदलने की जरूरत

उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राजनीतिक वातावरण बदलने की जरूरत है। “सरकार को राज्य के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। जनता का अब इस सरकार पर भरोसा नहीं रहा है।

मो. इसराफिल का स्वागत

सुदेश महतो ने मो. इसराफिल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, “आजसू पार्टी हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करने वाली पार्टी है। मो. इसराफिल इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीद हैं, और राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने में उनका योगदान महत्वपूर्ण होगा।” मो. इसराफिल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा, “आजसू पार्टी का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं पार्टी की नीति और सिद्धांतों को हर व्यक्ति तक पहुँचाने का काम करूंगा।”

करम महोत्सव और शिक्षक सम्मान समारोह

सुदेश कुमार महतो ने बेरमो के बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में आयोजित करम महोत्सव और शिक्षक सम्मान समारोह में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “करम पर्व हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, और इसे अक्षुण्ण रखना हमारी जिम्मेदारी है।”

शिक्षकों का सम्मान

समारोह में सुदेश महतो ने उपस्थित शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा, “शिक्षक समाज को सही दिशा दिखाने और देश के भविष्य को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा रहा है।”

अन्य प्रमुख नेता

मिलन समारोह और करम महोत्सव में केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, खालिद खलिल, नजरूल हसन हासमी, अजय सिंह, मंटू महतो, योगेश महतो, महबूब आलम और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *