झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय का आज घेराव किया जाएगा। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के जुटने की संभावना है। CGL की परीक्षा तारीख घोषित करने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Highlights-
- सीजीएल की तारीख घोषित करने की मांग।
- पूरा साल बर्बाद होने का डर।
- पेपर लीक में एसआईटी जांच जारी।
सीजीएल की तारीख घोषित करने की मांग।
दरअसल, 28 जनवरी को हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। पेपर लीक के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। उसके बाद लोकसभा चुनाव की आहट हुई और आचार संहिता लग गई। इसकी वजह से सभी कामकाज ठप पड़ गए। छात्रों के सब्र का बांध तब टूटने लगा जब आचार संहिता खत्म होने के बाद भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल की तारीख घोषित नहीं की।
पूरा साल बर्बाद होने का डर।
इससे पहले छात्रों और अध्यापकों ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में कैंडल मार्च निकाला और विरोध प्रकट किया। छात्रों का कहना है कि, जब सारी परीक्षाएं हो रही हैं तो फिर सीजीएल की तारीख क्यों घोषित नहीं की जा रही है। अब इसमें और देरी होती है तो विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने से ये साल पूरा बर्बाद हो जाएगा। ऐसे में सरकार को अब और देरी नहीं करनी चाहिए। आयोग पर दबाव बनाने के लिए 11 जून को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक होगा। इसके लिए प्रशासनिक अनुमति भी मिल चुकी है।
पेपर लीक में एसआईटी जांच जारी।
आपको बता दें कि, पेपर लीक मामले में चंपई सोरेन सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया है जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य सरगना अब भी गिरफ्तार से बाहर है। कमेटी ने अब तक इस पूरे कांड का पर्दाफाश नहीं किया है। जांच चल रही है और छात्रों के सब्र का बांध भी टूटने लगा है।