राकेश पासवान BSP में शामिल.

दुर्गा सोरेन सेना के महत्वपूर्ण नेता राकेश पासवान बसपा में शामिल।

झारखंड/बिहार राष्ट्रीय ख़बर विधानसभा चुनाव

रांची- पलामू की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले और दुर्गा सोरेन सेना के महत्वपूर्ण नेता राकेश पासवान अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। रांची स्थित बीएसपी कार्यालय में विधिवत तौर पर राकेश पासवान को पार्टी में शामिल कराया गया।

आपको बता दें कि, दुर्गा सोरेन सेना के गठन से लेकर लंबे समय तक राकेश पासवान DSS के लिए काम करते रहे। हालांकि, इस बीच पार्टी की ओर से उन्हें नजर अंदाज किया जाने लगा। लिहाजा, राकेश पासवान ने डीएसएस से दूरी बना ली।

राकेश पासवान BSP में शामिल।
राकेश पासवान BSP में शामिल।

 

बीच में यह खबर भी आई कि, राकेश पासवान पलामू संसदीय सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन बीच में ममता भुईंयां की एंट्री के बाद राकेश पासवान ने बीएसपी में जाना ही बेहतर समझा।

आपको बता दें कि, राकेश पासवान पलामू क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। लंबे राजनीतिक अनुभव की वजह से तमाम पार्टियों में उनकी पूछ रही है।  बहरहाल, अब देखना होगा कि, क्या राकेश पासवान पलामू संसदीय सीट से बसपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *