शिक्षा और प्रतियोगिता का दौर, बच्चों की पढ़ाई पर दें ध्यान– हफीजुल हसन।

झारखंड/बिहार

मुख्य अतिथि हफीजुल हसन अंसारी ने की हॉस्टल की घोषणा

रांची के रातु स्थित मदरसा कुल्यतुल बनात परहेपाट में शैक्षिक और सांस्कृतिक वार्षिक पुरस्कार प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा और प्रतियोगिता का दौर है, इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मदरसे में हॉस्टल निर्माण की घोषणा भी की।

विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षा पर दिया जोर

कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक मुश्ताक आलम ने कहा कि धार्मिक और आधुनिक शिक्षा को एक साथ बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में कुल्यतुल बनात जैसे मदरसों की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां

कार्यक्रम की शुरुआत उम्मे हबीबा की तिलावत-ए-कुरान से हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मदरसा प्रबंधन ने अतिथियों का किया स्वागत

मदरसा कुल्यतुल बनात के संस्थापक और प्रिंसिपल हज़रत मौलाना अब्दुल्लाह नदवी ने अतिथियों का गुलदस्ता और शॉल देकर स्वागत किया। उन्होंने मदरसे की शिक्षा प्रणाली और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर मुख्तार अहमद (अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष), इकरामुल हसन अंसारी (मंत्री प्रतिनिधि), अब्दुल हकीम (पूर्व जिला काउंसिल सदस्य), ज्योति भगत (मुखिया), हाजी असलम, मौलाना रिजवान कासमी, अर्श आलम, शरीफ अहसन मजहरी, मौलाना अब्दुल जब्बार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिक्षक और अन्य उपस्थित सदस्य

कार्यक्रम में मौलाना जियाउल होदा, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना मोईन नदवी, मौलाना खुर्शीद नदवी, मौलाना तारिक नदवी, मौलाना एजाज नदवी, मौलाना रफीक नदवी, मौलाना सलीमुद्दीन नदवी, मौलाना मोबीन नदवी, कारी शकील नदवी सहित नूरी साहिबा, नुसरत साहिबा, ताहिरा साहिबा, सलमा साहिबा, गुलाफशा साहिबा, नसीमा साहिबा, गुलनाज साहिबा, हिना साहिबा और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *