रांची के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
सिल्ली स्टेडियम में आयोजित स्टेट लेवल चैंपियनशिप में रांची के टाइटन फिटनेस जिम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बॉडीबिल्डिंग और मेन्स फिजिक में सफलता
रांची के विकास यादव, चंदन यादव, सुफल प्रधान, अंकित कुमार और पीयूष चंद्रवंशी ने बॉडीबिल्डिंग और मेन्स फिजिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन झारखंड के तत्वावधान में हुआ आयोजन
इस चैंपियनशिप का आयोजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन झारखंड (BBAJ) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें आयोजनकर्ता अल्टीमेट जिम, मूरी था।
मुख्य अतिथि रहे विधायक अमित कुमार महतो
इस प्रतियोगिता में सिल्ली के माननीय विधायक अमित कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
BBAJ उपाध्यक्ष प्रभात रंजन सिंह ने दी बधाई
BBAJ के उपाध्यक्ष एवं टाइटन फिटनेस जिम, रांची के ओनर प्रभात रंजन सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।