राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर आज पूरा राष्ट्र उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। इस विशेष दिन पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची स्थित बापू वाटिका, मोरहाबादी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री का मौन श्रद्धांजलि अर्पण
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने महात्मा गांधी के सम्मान में बापू की प्रतिमा के समक्ष आज पूर्वाह्न 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर उन्होंने बापू की शिक्षाओं और उनके संघर्ष को याद किया।
बापू के विचार: हमारे लिए प्रेरणा स्रोत
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। महात्मा गांधी भले ही हमारे बीच शारीरिक रूप से न हों, लेकिन उनके विचार और आदर्श हमेशा हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे। उनके विचारों से देशवासियों को प्रेरणा मिलती रहेगी, और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीच ऐसे कई महापुरुष हुए हैं जिनके रास्ते पर चलकर हम अपनी दिशा तय कर सकते हैं। बापू को शत-शत नमन।