कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम से ED की पूछताछ जारी है। आज दूसरे दिन भी केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी आलमगीर आलम से पूछताछ कर रही है। 6 मई को उनके पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के आवास से 30 करोड़ से अधिक की राशि की बारामदगी हुई थी। विभागीय मंत्री से इस राशि को लेकर के पूछताछ की जा रही है। हालांकि, मंत्री आलमगीर आलम ने पैसों के सोर्स को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों ने ईडी की कार्रवाई को लेकर उनसे पूछा। जयराम रमेश ने कहा, ईडी और दूसरे केंद्रीय एजेंसियों की जबरदस्त तरीके से मिसयूज हो रहा है। उनकी सरकार केंद्र में आने जा रही है। लिहाजा, केंद्रीय जांच एजेंसी को स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका मिलेगा।
कल यानी 14 में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलमगीर आलम प्रकरण और धीरज साहू मामले को लेकर के कहा था कि, केंद्रीय जांच एजेंसी जहां हाथ डाल रही हैं वहां से नोटों का पहाड़ मिल रहा है। उन्होंने अपने जीवन काल में इतने नोट नहीं देखे। टीवी में ही इन तस्वीरों को देखा है। बहरहाल, केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक तौर पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। इस बीच आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। आज की पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी का रुख क्या होता है यह देखना बेहद महत्वपूर्ण होगा।