पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। दूसरे दिन पूछताछ के बाद कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
6 मई को आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 30 करोड रुपए से अधिक की बरामदगी हुई थी। इस मामले में 14 मई को कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। 9 घंटे की पूछताछ के बाद 15 मई यानी आज भी उन्हें पूछताछ के लिए आने को कहा गया। 6 घंटे की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की यह सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। अलमगीर अलम न सिर्फ कैबिनेट मंत्री थे बल्कि कांग्रेस विधायक दल के नेता थे और पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ थी।
14 मई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा में चुनावी सभा का संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भी उन्होंने आलमगीर आलम प्रकरण और धीरज साहू के यहां से मिले अरबों रुपए की चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने यह बताने की कोशिश की थी कि, जहां भी केंद्रीय जांच एजेंसी हाथ डाल रही हैं वहां पर नोटों का पहाड़ मिल रहा है। उन्होंने अपने जीवन काल में इतने पैसे नहीं देखे।