दुमका में दिल दहला देने वाली घटना, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना ने एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सरकार बजट पर वाहवाही बटोरने में लगी थी, तब एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना से चार मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।
महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
यह कोई पहली घटना नहीं है जब महिलाओं को इस तरह की बर्बरता का शिकार होना पड़ा हो। आखिर कब तक महिलाएं असुरक्षित रहेंगी? सरकार मंईयां योजना की आड़ में अपने महिला विरोधी चेहरे को कब तक छिपाने की कोशिश करती रहेगी?
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
बाबूलाल ने दुमका पुलिस से मांग की है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।