व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा, झारखंड व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन की मांग।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर

व्यापार संगठन की बैठक संपन्न

फेडेरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक कोकर स्थित पैरागन फाइनेंस लिमिटेड के नवनिर्मित भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने की। इस दौरान व्यापारियों को हो रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया।

व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनलों को जोड़ने पर जोर

दीपेश कुमार निराला ने कहा कि झारखंड के सभी 24 जिलों के व्यापारियों, उद्यमियों, प्रोफेशनलों और सर्विस प्रोवाइडरों को अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जोड़ा जाना चाहिए। इससे व्यापारिक समुदाय को एक मंच मिलेगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास किया जा सकेगा।

झारखंड व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग

बैठक में व्यापारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा के अभाव पर चिंता जताई गई। व्यापारिक वर्ग सरकार को विभिन्न प्रकार के कर अदा करता है और समाज को कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है, फिर भी उनके लिए कोई विशेष कल्याणकारी योजना नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग उठाई गई।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

इस बैठक में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, लॉ एंड ऑर्डर कमेटी के को-चेयरमैन हरीश नागपाल, शाहिद आलम समेत विवेक कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार सिंह, एस मृदुला, स्वरूप कुमार सेठी, कुमार आदित्य उरांव, आशीष जायसवाल, रुपेश रंजन सिन्हा, मनीष रंजन, राकेश कुमार गुप्ता, अंकित अग्रवाल, सरोज कुमार, निखिल कुमार टिकमानी, अरुण कुमार, मयूर पोद्दार, मोहन ख़िरबत, संजीत कुमार, पप्पू कुमार, कमलेश संचेती, हरेंद्र कुमार अग्रवाल और चंद्रशेखर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

मंच संचालन एस मृदुल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *