स्कूली छात्रा के अपहरण पर अभिभावकों में भय, झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने जताई चिंता
मुख्य बिंदु:
-
रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से छात्रा का हुआ अपहरण
-
अपराधियों ने हुंडई कार से की वारदात, कुज्जु में बच्ची को छोड़ा
-
रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई से छात्रा सकुशल बरामद
-
पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
-
दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की उठी मांग
दिनदहाड़े अपहरण से दहशत में रांची, बच्ची को सकुशल छुड़ाया
रांची, 30 जुलाई 2025- चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमटोली फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही छात्रा को एक काले रंग की हुंडई कार में जबरन बैठाकर अपराधी फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद सक्रिय हुई रांची पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की, जिसके बाद घबराए अपराधी छात्रा को रामगढ़ के कुज्जु में छोड़कर भाग गए।
रांची में अपहृत छात्रा 2 घंटे में सकुशल बरामद, कुज्जू के पास छोड़कर फरार हुए अपराधी.
छात्रा की सुरक्षित वापसी में रांची पुलिस की तत्परता की व्यापक सराहना हो रही है। समय पर कार्रवाई ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
पेरेंट्स एसोसिएशन ने जताई चिंता, उठाई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,
“दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा का अपहरण रांची जैसे बड़े शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद माता-पिता असमंजस में हैं कि क्या वे अपने बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेज सकते हैं। अजय राय ने सरकार और प्रशासन से अपील की कि स्कूलों के मार्गों पर विशेष पुलिस पेट्रोलिंग हो, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की संख्या और कार्यशीलता को बढ़ाया जाए।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
अजय राय ने कहा कि रांची पुलिस की तत्परता प्रशंसनीय है, लेकिन जब तक दोषी पकड़े नहीं जाते, तब तक अभिभावकों की चिंता खत्म नहीं होगी। उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा,
“ऐसी घटनाओं पर कठोरतम कार्रवाई हो ताकि अपराधियों के मन में कानून का भय बना रहे।”