झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की उपस्थिति में स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़नकर ने बैठक की अध्यक्षता की।
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी भी उपस्थित थे। इस दौरान झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर विस्तार से प्रारंभिक चर्चा की गई। बैठक में सीटों की परिस्थितियों, सामाजिक समीकरणों, प्रमुख मुद्दों, गठबंधन दलों की स्थितियों और हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा वार सांगठनिक पहलुओं पर गहन विमर्श किया गया।
उम्मीदवारों के चयन पर जोर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए बहुत जल्द स्क्रीनिंग कमेटी झारखंड का दौरा करेगी। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य राज्य के नेताओं, कार्यकर्ताओं और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे और जमीनी हालात का आकलन करेंगे।