नगड़ी में जमीन विवाद फिर गरमाया, रैयतों को खेती से रोका – ‘जमीन बचाओ संघर्ष समिति’ के समर्थन में उतरे ग्रामीण
रांची। नगड़ी और आसपास के गांवों में रैयतों को उनकी जमीन पर खेती करने से रोकने को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा RIMS-2 परियोजना के लिए चिन्हित जमीन पर रैयतों को जबरन खेती से रोका जा रहा है। इस फैसले के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों के समर्थन में ‘नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति’ ने आंदोलन का आह्वान किया है। इसी क्रम में समिति के आह्वान पर JLKM के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो आंदोलनरत ग्रामीणों के बीच पहुंचे। उन्होंने हल-बैल चलाकर ग्रामीणों के साथ जमीन बचाने के संकल्प को साझा किया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे पीढ़ियों से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं और सरकार का यह कदम उनके जीविकोपार्जन पर सीधा हमला है। वहीं आंदोलनकारियों का दावा है कि वे अपनी जमीन को हर हाल में बचाएंगे और इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे।
नगड़ी में यह विवाद एक बार फिर राजनीतिक रंग भी लेता दिखाई दे रहा है। स्थानीय संगठनों और नेताओं के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज हो सकता है।