हेमंत सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने सिल्ली के पतराहातू में जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि पांच साल से झूठ की बुनियाद पर चल रही यह सरकार गरीबों के जीवन में सुधार, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य को संवारने में असफल रही है।
5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता पर सवाल
सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर सरकार की जवाबदेही नहीं दिख रही। जनता की आकांक्षाओं और विकास कार्यों के आधार पर इस सरकार को कोई अंक नहीं दिया जा सकता है। बिजली बिल माफी का वादा करने वाली सरकार 200 यूनिट बिजली भी नहीं दे पा रही है।
महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए एनडीए का संकल्प
महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए एनडीए ने पंचायती राज में 50% आरक्षण की पहल की है। एनडीए के संकल्प पत्र में महिला दीदी के सम्मान के साथ उनकी आत्मनिर्भरता के लिए ठोस कदमों का वादा किया गया है। एक रुपये में महिलाओं को जमीन रजिस्ट्री की योजना को हेमंत सरकार ने बंद कर दिया है, जिसे एनडीए फिर से लागू करेगा।
किसानों के लिए मुफ्त बिजली और पानी का प्रावधान
एनडीए ने किसानों की आय को तीन गुना करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत हर खेत को मुफ्त बिजली और पानी मुहैया कराया जाएगा। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का वादा किया गया है। इसके साथ ही दलहन और तिलहन की भी एमएसपी पर खरीद का प्रावधान होगा। वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा।
भूमि पासबुक की सुविधा और रजिस्ट्रार की शक्तियाँ
राज्य के सभी लोगों के लिए बैंक पासबुक की तरह भूमि पासबुक की योजना है, जिसमें जमीन के खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड अपडेट रहेगा। सभी प्रखंड मुख्यालयों में सीओ को रजिस्ट्रार की शक्तियाँ दी जाएंगी, जिससे लोगों को दस्तावेजी कार्य के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।
हर नागरिक के लिए 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा
एनडीए ने 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का वादा किया है। राज्य के 18 से 50 साल के नागरिकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा भी दिया जाएगा।
सिल्ली विधानसभा के विकास का संकल्प
सुदेश महतो ने कहा कि सिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, और खेल के क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है और एनडीए सरकार आने पर यह विकास और तेज होगा। उन्होंने कहा कि कई प्रखंडों के सृजन का काम सरकार में आने पर तेजी से आगे बढ़ेगा, जिसमें जोन्हा, सोनाहातु पूर्वी शामिल हैं।
हिमंता विश्व सरमा का आह्वान – सुदेश महतो को रिकॉर्ड मतों से जिताएँ
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने जन आशीर्वाद सभा में कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं पर लाठियाँ बरसाई हैं और उन्हें नौकरी देने में विफल रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि सुदेश महतो को एक लाख से अधिक मतों से जीत दिलाएँ।
पाकुड़ में पदयात्रा का आयोजन
14 नवंबर को पाकुड़ विधानसभा के बड़हरवा प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार अज़हर इस्लाम के पक्ष में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। सुदेश महतो और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस पदयात्रा में मुख्य रूप से शामिल होंगे।