झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। लिहाजा, अभी से ही चंपई सोरेन की सरकार ने विकास कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कई विभागों की सिलसिलेवार तरीके से रिव्यू किया है। जिसमें…
- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
- पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
- मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना
- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
- वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
- मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
▪️ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की धीमी कार्य प्रगति पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर क्यों मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत कम आवेदन आ रहे है, कहां कमी रह गई है, इसकी समीक्षा करें अधिकारी।
▪️मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का एक महत्वकांक्षी योजना है। जो आवेदन आते हैं उसका शीघ्र निस्तारण करें। विभाग में आवेदन लंबित नहीं रहनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
▪️ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
▪️ विभाग साइकिल वितरण योजना में तेजी लाए। साइकिल वितरण के निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें।
▪️मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के विस्तार हेतु कार्य प्रगति में तेजी लाएं।