झारखंड में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल रंग लाई।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर राष्ट्रीय ख़बर विधानसभा चुनाव

28 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले
कोलकाता में संपन्न इन्वेस्टर मीट के बाद झारखंड को 28,306 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे राज्य में 17,823 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्य सचिव ने दिए उद्योगों को बेहतर माहौल देने के निर्देश
मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने उद्योग निदेशालय को झारखंड में सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के संसाधन आधारित उद्योगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

स्टील और पावर सेक्टर में सबसे अधिक निवेश

  • एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड₹8485 करोड़ (सरायकेला में स्टील और पावर प्लांट)
  • वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड₹3967.84 करोड़ (चाकुलिया में रेल डिब्बों और चक्कों का निर्माण)
  • लक्ष्मी मेटालिक्स लिमिटेड₹3800 करोड़ (स्टील और पावर प्लांट)
  • सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड₹2976 करोड़ (स्टील उत्पादन)
  • द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड₹1270 करोड़
  • अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड₹500 करोड़
  • गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड₹1050 करोड़

अन्य महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव

  • रामकृष्णा फॉर्जिंग लिमिटेड – ₹173.44 करोड़ और ₹139.58 करोड़
  • एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड₹1600 करोड़ (चतरा) और ₹2800 करोड़ (हजारीबाग)
  • बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड – ₹1070 करोड़
  • स्कीकॉर्प मार्केटिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड – ₹225 करोड़ (जूते बनाने वाले कपड़ों का उत्पादन)

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड तेजी से एक निवेश हब के रूप में उभर रहा है, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *