चाईबासा- झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को कई सौगातें दी हैं. शनिवार (16 मार्च) को कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा में उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया. टाटा कॉलेज मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था.
इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और हाटगम्हरिया में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी गई. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी किया वितरण.