बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से मुस्लिम समुदाय के मुद्दों पर चर्चा
रांची के मुस्लिम समुदाय के दानिश्वरों ने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मुलाकात कर समुदाय के अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर आमया संगठन के अध्यक्ष एस. अली ने प्रमुख मुद्दे उठाए और समाधान की मांग की।
प्रमुख मुद्दे और चर्चा
1. प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 का उल्लंघन
- एस. अली ने बताया कि इस एक्ट के तहत 15 अगस्त 1947 से पहले के किसी भी पूजा स्थल को किसी अन्य धर्म के पूजा स्थल में बदलना गैरकानूनी है।
- उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में इस एक्ट का उल्लंघन कर मुस्लिम धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।
- सांसद से लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने की अपील की गई।
2. वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन का विरोध
- वक्फ संशोधन बिल को लेकर लाखों लोगों ने पिटिशन के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
- मुस्लिम समुदाय ने बिल को वापस लेने की मांग की।
3. झारखंड के लंबित मुद्दे
- 10 जून 2022 रांची गोलीकांड।
- मॉब लिंचिंग कानून लागू करने की मांग।
- 3712 उर्दू सहाय शिक्षकों की बहाली।
- मदरसों से जुड़े अन्य लंबित मुद्दे
सांसद पप्पू यादव का बयान
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि:
- “देश का संविधान सभी समुदायों और वर्गों के अधिकार सुनिश्चित करता है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे खत्म करने पर तुली है।”
- उन्होंने वादा किया कि वे आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के अधिकार और न्याय के लिए सदन और सड़क दोनों जगह आवाज उठाएंगे।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
इस चर्चा में कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें मुख्तार अहमद, सैयद इकबाल इमाम, तनवीर आलम, मौलाना जियाउल होदा, अर्श आलम, इंजीनियर नसीम अली, इरशाद अहमद, मो. अली, मतीन मास्टर और अन्य शामिल थे।