सुप्रीम कोर्ट से भाजपा और बाबूलाल मरांडी को करारा झटका : विनोद पांडेय
रांची। झारखंड में डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद झामुमो ने भाजपा पर कड़ा हमला बोला है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भाजपा और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के लिए करारा जवाब है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय ने साफ कर दिया है कि झामुमो सरकार ने पूरी तरह नियमों और प्रक्रिया के तहत डीजीपी की नियुक्ति की है। भाजपा और बाबूलाल मरांडी का आरोप पूरी तरह भ्रामक और झूठा साबित हुआ है।
विनोद पांडेय ने कहा, “भाजपा प्रदेश में नकारात्मक राजनीति कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने जनता और अदालत का समय बर्बाद कर केवल अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके लिए आइना है।”
झामुमो प्रवक्ता ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी रचनात्मक राजनीति करने की होती है, लेकिन भाजपा केवल षड्यंत्र और झूठ फैलाने में लगी है। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी समय है, भाजपा सकारात्मक राजनीति की दिशा में आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचा रही है। भाजपा को इन योजनाओं को कमजोर करने की बजाय सहयोग करना चाहिए, ताकि झारखंड की जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।