झारखंड: बाबूलाल मरांडी का आरोप – गिरिडीह हिंसा में हिंदू पक्ष पर कार्रवाई तुष्टिकरण का नतीजा
झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के घोड़थंबा में होली के दिन हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने पहले ही आशंका जताई थी कि प्रशासन उपद्रवियों का बचाव करते हुए पीड़ित हिंदू पक्ष पर कार्रवाई कर सकता है।

FIR पर उठाए सवाल
बाबूलाल मरांडी ने दर्ज FIR पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें जिस तरह घटना को वर्णित किया गया है, वह किसी शिकायत पत्र से ज्यादा, एक पूर्व नियोजित साजिश जैसी प्रतीत होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस सरकार में हिंदुओं को त्योहार मनाने तक की आज़ादी नहीं और होली मनाने पर ही उन पर बोतल बम और पत्थरों से हमला हुआ, फिर उन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप
मरांडी ने कहा कि यह पूरी FIR तुष्टिकरण से प्रेरित है, जिसमें हेमंत सरकार की हिंदू-विरोधी मानसिकता झलकती है। उन्होंने दावा किया कि असली दोषियों को बचाने की पटकथा लिखी गई है, ताकि भविष्य में भी इसी तरह हिंदुओं पर हमले किए जा सकें।
भाजपा का विरोध जारी
भाजपा इस मामले को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है और सरकार पर हिंदुओं के खिलाफ भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगा रही है। पार्टी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।