कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिमांड अवधि आज बुधवार को समाप्त होने से पहले ईडी ने उन्हें पीएमएलए पोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें फिर से 5 दिनों की डिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। अगले 5 दिनों तक आलमगीर आलम से पूछताछ जारी रहेगी।
आपको बता दें कि, 6 मई को आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम की आवास से 30 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई थी। जांच एजेंसी का मानना है कि, यह राशि टेंडर कमीशन घोटाले का है। जिसका सीधा संबंध विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से जुड़ा हुआ है।
खास बात ये है कि, आज रांची में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम है। बतौर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की आज मौजूदगी होती। हालांकि, ईडी की गिरफ्त में होने की वजह से आलमगीर पार्टी के कार्यक्रमों से दूर हैं। और ये दूरी कबतक रहेगी कहना मुश्किल है। ईडी जिस तरह से सबूतों को पेश कर रही है उससे आलमगीर की मुश्किलें कम होती नज़र नहींं आ रही हैं। इस बीच ये खबर आई कि, ग्रामीण विकास मंत्री पद से आलमगीर ने इस्तीफी दे दिया है। हालांकि, पार्टी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भाजपा लगातार आलगीर को बर्खास्त करने की मांग कर रही है।