चतरा लोकसभा सीट में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। यहां से NDA के प्रत्याशी कालीचरण सिंह हैं। जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के. एन त्रिपाठी हैं लेकिन जो तस्वीर सामने आई है उससे तो एनडीए में टूट नजर आती है।
दरअसल, यहां से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने भी नामांकन किया। इस दौरान आजसू युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमित कुमार भी मौजूद रहे। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 26 अप्रैल को अभिषेक कुमार ने नॉमिनेशन किया था।
फिलहाल, आजसू की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि यह मामला पार्टी आलाकमाम तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि, झारखंड में आजसू भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। आजसू के खाते में मात्र गिरिडिह लोकसभा सीट आई है। जबकि, बाकी 13 सीटों पर आजसू भाजपा को समर्थन दे रही है। चतरा से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ खड़े निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार के नामांकन में आजसू नेता अमित कुमार का दिखना गठबंधन धर्म के खिलाफ माना जाएगा। ऐसे में उनपर पार्टी अनुशास्नात्मक कार्रवाई कर सकती है।