भाकपा माले के कड़े तेवर, 13 सीटों की तैयारी
राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब भाकपा माले ने भी अपने रुख में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त ने साफ किया है कि, पार्टी 13 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि, 5-8 सीटों पर पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है और उन्हें छोड़ने का कोई सवाल नहीं है। इन सीटों में पांकी, मांडू, झरिया, सिंदरी, निरसा, बगोदर, धनवार और जमुआ सीट शामिल हैं।
8 सीटों पर माले की मजबूत पकड़
मनोज भक्त ने स्पष्ट किया कि सिंदरी, निरसा, बगोदर, धनवार और जमुआ जैसी सीटों को भाकपा माले किसी भी सूरत में छोड़ने को तैयार नहीं है। यदि पार्टी की मांगों पर सहमति नहीं बनती है, तो माले इन आठ सीटों पर नॉमिनेशन की प्रक्रिया में शामिल होगी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात पर चर्चा
गौरतलब है कि, जब माले के राज्य कार्यालय में प्रेस वार्ता चल रही थी, उस दौरान पार्टी के विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे। खबरों के अनुसार, सीटों पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है।