रांची में अवैध बालू खनन पर कड़ी कार्रवाई, हाईवा जब्त
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने अवैध बालू खनन और परिवहन की प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर जिला खनन पदाधिकारी रांची, अबु हुसैन ने अपनी टीम के साथ रात्रि में निरीक्षण अभियान शुरू किया।
टास्क फोर्स की कार्रवाई
20 मार्च 2025 की रात लगभग 9:50 बजे जिला खनन टास्क फोर्स की टीम श्याम नगर, झाबरी पेट्रोल टंकी के पास खनिज लदे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सिल्ली से सोनाहातु की ओर जा रहे बालू लदे हाईवा (संख्या JH01-DN0894) को जांच के लिए रोका गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेज गति से भगाते हुए सोनाहातु की ओर भागने का प्रयास किया। इस हाईवा में अवैध रूप से बालू लदा था और चालक ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
कानूनी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज
अवैध बालू परिवहन झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 (संशोधित) के नियम 54, खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 (1) A एवं 21, तथा The Jharkhand (Prevention of Illegal Mining, Transportation & Storage) Rule 2017 के नियम 9 एवं 13 का उल्लंघन है, जो दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
इस मामले में हाईवा के मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, सिल्ली, सोनाहातु और बुंडू में औचक छापेमारी की गई।
जिला प्रशासन का कड़ा रुख
उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है और प्रखंड स्तर पर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।