केंद्र सरकार सहयोग को तत्पर, लेकिन राज्य सरकार नहीं दे रही हिसाब– भाजपा.

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता – प्रतुल शाहदेव
झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री केवल दिखावे के लिए केंद्रीय मंत्रियों को मांग पत्र सौंपते हैं, लेकिन पहले से चल रही योजनाओं का हाल खराब है।

मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल
प्रतुल ने कहा कि राज्य सरकार ने मनरेगा में केंद्र सरकार के अंशदान का यूटिलिटी सर्टिफिकेट समय पर नहीं सौंपा, जिससे केंद्र की राशि रुकी रही। इसी तरह, प्रधानमंत्री आवास योजना में भी राज्य सरकार द्वारा समय पर प्रमाणपत्र नहीं देने के कारण झारखंड इस योजना में पिछड़ गया है।

आयुष्मान योजना में भी लापरवाही
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा धनराशि मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने कई निजी अस्पतालों को समय पर भुगतान नहीं किया, जिससे सैकड़ों अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया।

हर घर नल से जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ‘हर घर नल से जल’ योजना झारखंड में बुरी तरह प्रभावित हुई है। आज भी 28 लाख घरों में नल का पानी नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगे और कई लोगों के यहां छापेमारी भी हुई।

राज्य सरकार को केंद्र के पैसे का देना चाहिए हिसाब
प्रतुल ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह केंद्र की राशि का सही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार कह चुके हैं कि राज्यों को धन की कमी नहीं होने दी जाएगी, बशर्ते नियमों का पालन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *