आदिवासी लोहरा समाज झारखण्ड प्रदेश के धार्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश लोहरा के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य आशा लकड़ा से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। इस आवेदन में कई महत्वपूर्ण मांगों का उल्लेख किया गया है।
1) लोहरा जनजाति (खतियानी लोहार ) को झारखण्ड सरकार के कार्मिक विभाग का आदेश संख्या 355 दिनांक 19/1/2006 के आलोक में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना।
2) लोहरा जनजाति की खतियानी लोहार जमीन की खरीद बिक्री CNT एक्ट की धारा 46 परमिसन उपरांत निबंधन सुनिश्चित करना।
3) लोहरा जनजाति का खतियानी लोहार जमीन का अवैध खरीद बिक्री का जांच कराकर सभी बिक्री पट्टा को रद्द करना।
4) लोहरा जनजाति का 1930-32 का खतियान में दर्ज लोहार को CNT एक्ट की धारा 84 (3) के तहत संशोधन कराकर लोहरा दर्ज करना>
मुलाक़ात करने वालों में अभय भूत कुंवर, प्रीतम साड़ लोहरा, नागेश्वर लोहरा, बैजू लोहरा, रामदेव लोहरा, सुरेंद्र लोहरा, विशाल लोहरा, मोहित लोहरा आदि शामिल थे।