बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज दूसरे दिन भी केंद्रीय जांच एजेंसी ED पूछताछ करेगी। अंबा प्रसाद पर अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने, बालू कारोबार में रंगदारी जैसे मनी लांड्रिंग के मामले बताए जाते हैं। 8 अप्रैल को अंबा प्रसाद से करीब 7 घंटे पूछताछ हुई।
अंबा प्रसाद का कहना है कि, वो शुरू से अपने परिवार को संघर्ष की स्थिति में देखती आई हैं। वो इन चीजों से घबराने वाली नहीं हैं। पिछले दिनों जब अंबा प्रसाद के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी हुई थी उस दौरान अंबा प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधा था। और कहा था कि, उन पर राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश है और उन्हें हजारीबाग से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. हालांकि बीजेपी की तरफ से इस आरोप को बेबुनियाद बताया गया था।
इस बीच अंबा प्रसाद ने सरहुल को लेकर नागपुरी में गीत गाया और खुद अभिनय भी किया है। इसे लेकर उन्होंने एक म्यूजिक एल्बम भी लॉन्च किया है। दरअसल अंबा प्रसाद यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि, इतनी मुश्किल दौर में भी वे सामान्य रह सकती हैं।
बहरहाल, आज देखना दिलचस्प होगा कि, 7 घंटे की पूछताछ के बाद आखिर कौन से सवाल रह गए जिसे ED आज अंबा प्रसाद से जानना चाहेगी। खास करके व्हाट्सएप चैट को ED ने रिट्रीव किया है और उसी के आधार पर आज उनसे सवाल पूछे की जा सकती है।