हेमंत सरकार पर हिमंत बिस्व सरमा का आरोप
भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने झारखंड की हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने 2019 में वादा किया था कि राज्य के युवाओं को पांच लाख नौकरियां दी जाएंगी। लेकिन आज तक किसी युवा को नौकरी नहीं मिली।
“मां शांत रह सकती है क्या?”
सरमा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सवाल किया कि अगर किसी युवा को नौकरी नहीं मिलती है, तो उसकी मां शांत कैसे रह सकती है? उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मुद्दा है, जिसे सरकार नजरअंदाज कर रही है।
“परीक्षा पेपर की हो रही है बिक्री”
हिमंत बिस्व सरमा ने हेमंत सरकार पर सीजीएल परीक्षा के पेपर बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पेपर 20 लाख से 30 लाख रुपए में बेचे जा रहे हैं। यह सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “क्या गरीब का बेटा 20 लाख रुपए देकर परीक्षा पेपर खरीद सकता है?”