रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए कल वोटों की गिनती होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पंडरा बाज़ार समिति में ये गिनती होगी। लिहाजा, रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी विधानसभा के मतगणना प्रेक्षक अमित मेहरा ने मतगणना स्थल का जायज़ा लिया। निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने मतगणना प्रेक्षक अमित मेहरा को पूरी व्यवस्था और की गई तैयारियों से अवगत कराया। इस दौरान मतगणना भवन में मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश करने के मार्ग, स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना भवन तक लाने, पोस्टल बैलट एवं ईवीएम के मतों की गिनती के समय आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से मतगणना केंद्र में डटे रहने को कहा है। साथ ही किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना तुरंत पार्टी को देने को कहा है। कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में उन्होने ने बताया कि, सभी जिला अध्यक्षों के साथ ही सभी पदाधिकारियों को इस बारे में संदेश दिया गया है। किसी भी गड़बड़ी की सूचना अविलंब कांग्रेस वार रुम को देने को कहा गया है।
इस बीच भाजपा ने काउंटिंग एजेंटों की सुरक्षा को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा ने कहा है कि, उपद्रवी तत्व काउंटिंग के दिन बीजेपी एजेंटों पर हमले कर सकते हैं। लिहाजा, इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।