मंईयां योजना की जनवरी की राशि नहीं मिलने से बाबूलाल का सरकार पर हमला।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर

मईयां सम्मान योजना की राशि अब तक लंबित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी हो जाएगी, लेकिन सरकार अब तक मईयां सम्मान योजना की जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं कर पाई है।

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सरकार पर सवाल
मरांडी ने जेपीएससी अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की ‘एग्जाम कैलेंडर’ वाली घोषणा महज जुमला साबित हुई है।

पेंशन और राशन से वंचित गरीब
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन लंबित है, जबकि हजारों गरीब आदिवासी परिवार राशन से वंचित हैं।

जनहित के मुद्दों की अनदेखी जनता का अपमान
मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों को नज़रअंदाज़ करना जनता का अपमान है और सरकार को जनता के अधिकार छीनने से रोकना होगा।

भाजपा करेगी राज्यव्यापी आंदोलन
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जनहित के मुद्दों पर तुरंत पहल नहीं करती, तो भाजपा इसके विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *