बाबा जतरा टाना भगत की जयंती समारोह को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बलकु टाना भगत ने की। यह बैठक जतरा टाना भगत के पैतृक आवास चिंगारी नवाटोली (बिशुनपुर) में आयोजित हुई।
बैठक के मुख्य बिंदु
- बलकु टाना भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पहले बाबा जतरा टाना भगत की जन्मतिथि ज्ञात नहीं थी, जिसके कारण उनकी जयंती नहीं मनाई जा सकती थी।
- अब सही जन्मतिथि ज्ञात होने के बाद, इस जयंती को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।
- जनार्दन टाना भगत ने कहा कि बाबा जतरा टाना भगत सभी आदिवासियों के प्रेरणास्रोत हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलना हमारा कर्तव्य है।
- सामाजिक कार्यकर्ता और आदिवासी नेता अनिल पन्ना ने बताया कि पहली बार इस जयंती को उनके पैतृक गांव में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
अंग्रेजों से लोहा लिया
छोटानागपुर की धरती पर अंग्रेजों से संघर्ष करने वाले बाबा जतरा टाना भगत ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज की पीढ़ी उनके संघर्ष से प्रेरणा लेती है।
मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि होंगे शामिल
- चंदवा के राजेश टाना भगत ने बताया कि इस जयंती समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रमुख गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा।
- समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिलों से आए टाना भगत अनुयायियों ने अपने विचार साझा किए।
बैठक में उपस्थित लोग
इस बैठक में निम्नलिखित प्रमुख लोग उपस्थित रहे:
- विनय टाना भगत
- सुखदेव टाना भगत
- गुरुचरण टाना भगत
- मधुसुदन टाना भगत
- रामजीत टाना भगत
- उमेश टाना भगत
- अरविंद टाना भगत
- जानकी टाना भगत
- यशोदा टाना भगत
- भूषण टाना भगत
- सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पन्ना
- सिकंदर, मंत्री, मंगले, बालेश्वर, बिहारी, चेतन, पवित्र, हीरामनी, बुधमनिया, सुशीला बसंती, तेतला, मंगल, शिबु, विश्वा, बरतिया टाना भगत