Hussainabad Illegal Arms Arrest

Jharkhand Crime: हुसैनाबाद में छापेमारी के दौरान हथियार के साथ युवक गिरफ्तार.

क्राइम झारखंड/बिहार

पलामू: हुसैनाबाद में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा गोली बरामद

मुख्य बिंदु:

  • गुप्त सूचना के आधार पर पथरा टांड़ में छापेमारी

  • 20 वर्षीय युवक सुभाष कुमार चौधरी गिरफ्तार

  • देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद

  • आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

  • छापेमारी दल में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल



गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

दिनांक 13 जुलाई 2025- पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पथरा टांड़ स्थित एक एस्बेस्टस के मकान में एक युवक अवैध हथियार और गोली के साथ छिपा हुआ है।

इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और तत्परता से कार्रवाई शुरू की गई।

मरांडी ने उठाया सवाल: कल्याण विभाग ने बच्चों को थमाई पंचर और जाम साइकिलें.

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी, मौके पर ही पकड़ा गया

पुलिस टीम ने जब संदिग्ध स्थान की घेराबंदी कर घर के अंदर प्रवेश किया, तो एक युवक भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, सशस्त्र बल की सहायता से उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान सुभाष कुमार चौधरी, उम्र 20 वर्ष, पिता – सुनील चौधरी, निवासी चनकार कस्तुरी, थाना – हुसैनाबाद, जिला – पलामू के रूप में की।

तलाशी में बरामद हुआ देशी कट्टा और जिंदा गोलियां

नियमानुसार जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कमर के पीछे से एक देशी कट्टा, पैंट की बाईं जेब से दो जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

मौके पर ही विधिवत जप्ती सूची तैयार की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

दर्ज हुआ मामला, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

इस पूरे मामले में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 178/25, दिनांक 12.07.2025, धारा 25(1-b)a/26 Arms Act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

छापेमारी दल में शामिल रहे ये अधिकारी

इस सफल छापेमारी में हुसैनाबाद थाना के कई अधिकारी और जवान शामिल रहे:

  • सोनू कुमार चौधरी (पु0नि0-सह-थाना प्रभारी)

  • मुकेश सिंह (पुअनि)

  • कमल किशोर पाण्डेय (पुअनि)

  • सौरभ चौबे (पुअनि)

  • रमन यादव (पुअनि)

  • नर्वदेश्वर सिंह (पुअनि)

  • कालिका राम (सअनि)

  • हुसैनाबाद थाना के सशस्त्र बल के जवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *