हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के इलाज पर स्वास्थ्य मंत्री की सीधी नजर, अस्पताल जाकर की समीक्षा
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और वे स्वयं लगातार पूरे इलाज की निजी निगरानी कर रहे हैं। मंत्री ने गुरुवार को क्यूरेस्टा अस्पताल, रांची जाकर विमल लकड़ा की चिकित्सा स्थिति की गहन समीक्षा की।
अस्पताल जाकर मेडिकल टीम से ली जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मेडिकल टीम को तत्काल बुलाया और इलाज के हर पहलू की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए और खिलाड़ी को हर हाल में सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
राज्यपाल ने अस्पताल में भर्ती हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा का हालचाल जाना.
परिजनों को दी स्थिति की जानकारी, ऑपरेशन की जरूरत नहीं
मंत्री ने विमल लकड़ा की पत्नी और परिवारजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि स्थिति अब स्थिर है। डॉक्टरों की राय के मुताबिक फिलहाल ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है। मंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रहा इलाज
डॉ. अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्पष्ट निर्देश हैं कि विमल लकड़ा के इलाज में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। राज्य सरकार का पूरा स्वास्थ्य विभाग इस इलाज को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और हर आवश्यक संसाधन की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
देश-विदेश से मिल रही है खिलाड़ियों की संवेदनाएं
मंत्री ने बताया कि देश-विदेश से कई खिलाड़ी, खेल प्रेमी और संगठन लगातार विमल लकड़ा के स्वास्थ्य को लेकर संपर्क कर रहे हैं और बेहतरीन इलाज की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो देश और विदेश के शीर्ष न्यूरो सर्जनों से विमल लकड़ा का इलाज कराया जाएगा।
“विमल लकड़ा झारखंड और भारत की अमूल्य धरोहर हैं”
स्वास्थ्य मंत्री ने भावुक शब्दों में कहा कि “विमल लकड़ा सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि झारखंड और भारत का गौरव हैं। उनके इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।” उन्होंने कहा कि परिवारजनों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए भावुक होकर कहा कि “सरकार का यह साथ इस कठिन समय में कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।”
ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
मंत्री ने अंत में विमल लकड़ा के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, “ईश्वर से मेरी कामना है कि विमल लकड़ा जल्द स्वस्थ हों और एक बार फिर मैदान में अपना जलवा दिखाएं। सरकार, स्वास्थ्य विभाग और पूरा राज्य उनके साथ है।”