आज पुतला दहन कार्यक्रम
भाजपा ने राज्य सरकार की तानाशाही के खिलाफ आज 24 अगस्त को सभी जिलों के एसपी कार्यालय और थाना के समक्ष राज्य सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने दी।
काला अध्याय के रूप में दर्ज हुआ आज का दिन
अमर बाउरी ने बताया कि, 23 अगस्त का दिन हमेशा के लिए काला अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की असफलताओं और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर किए गए वादों के खिलाफ भाजपा ने आक्रोश रैली आयोजित की थी। 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, संविदाकर्मियों के स्थायीकरण सहित हुई परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई थी।
राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध
बाउरी ने बताया कि पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, देवघर, पलामू, गिरिडीह, सिंहभूम सहित सभी जिलों से आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा रोका गया। पुलिस ने पूरे राज्य में बैरिकेटिंग कर दी, जिससे कार्यकर्ताओं को आने में बाधा हुई। मोरहाबादी मैदान के आसपास कंटीले तारों से घेराबंदी की गई, जिसे देखकर लोगों को जलियांवाला बाग की घटना याद आ गई।
सरकार की अराजकता फैलाने की कोशिश
अमर बाउरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के भाषण के दौरान ही शांतिपूर्ण भीड़ पर पुलिस ने गोले बरसाए। यह दिखलाता है कि सरकार अराजकता फैलाना चाहती थी। भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह अनुशासित रहे, लेकिन पुलिस ने कई जहरीले गैस छोड़े, जो आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल होते हैं। इस घटना के चलते कई लोगों को चोटें आई हैं।
न्यायिक जांच की मांग
बाउरी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका की जांच के लिए बाबूलाल मरांडी ने सीटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही, राज्यभर में पुलिस और सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।
आंदोलन की योजना
भाजपा ने आज 24 अगस्त को सभी जिलों के एसपी कार्यालय और सभी प्रखंड के थाना के समक्ष सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे।